Cyber Criminals Conspire to Defraud Victims of 14 30 Lakhs in Prayagraj महिला सहित दो लोगों से 14.30 लाख की साइबर ठगी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCyber Criminals Conspire to Defraud Victims of 14 30 Lakhs in Prayagraj

महिला सहित दो लोगों से 14.30 लाख की साइबर ठगी

Prayagraj News - प्रयागराज में साइबर अपराधियों ने नैनी और हाशिमपुर के दो लोगों से मिलाकर 14.30 लाख रुपये की ठगी की। नरेंद्र कुमार कुशवाहा के खाते से 6.61 लाख रुपये गायब हो गए, जबकि पूजा रानी ने 7.72 लाख रुपये एक निवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 23 May 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
महिला सहित दो लोगों से 14.30 लाख की साइबर ठगी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। नैनी और हाशिमपुर के दो लोगों से साइबर अपराधियों ने 14.30 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। नैनी के चकदाउद निवासी नरेंद्र कुमार कुशवाहा की तहरीर के अनुसार 10 अगस्त 2024 को उनके पीएनबी खाते से एक रुपये कटने का मैसेज आया। इसके बाद 2.11 लाख रुपये खाते से गायब हो गए। नरेंद्र ने जब बैंक शाखा जाकर जानकारी ली, तो पता चला कि एफडी पर दो लोन भी हुआ है। पहला दो लाख रुपये और दूसरा ढाई लाख रुपये का लोन है।

साइबर अपराधियों ने कुल 6.61 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस बैंक खाता के आधार पर ठगों की पहचान करने में जुटी है। वहीं जॉर्जटाउन के हाशिमपुर की पूजा रानी से राजेश शर्मा नामक व्यक्ति ने एक कंपनी में निवेश के नाम पर 21 अप्रैल को 7.72 लाख रुपये ऑनलाइन जमा कराए लेकिन, किसी तरह का मुनाफा नहीं मिलने पर ठगी की जानकारी हुई। थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि दोनों मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।