कर्तव्य में लापरवाही को लेकर 22 थानाध्यक्षों की वेतन निकासी पर रोक
सारण जिले में 22 थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है। एसपी ने आदेश दिया था कि प्रत्येक थानाध्यक्ष दो अपराधियों को चिन्हित कर अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए प्रस्ताव समर्पित करें। समय सीमा के भीतर...

अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क करने हेतु थानावार कम-से-कम 2 प्रस्ताव समर्पित करने का था आदेश आदेश का उल्लंघन करने व लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी थी पेज तीन पर छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के 22 थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है। वेतन निकासी पर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इन सभी थानाध्यक्षों को क्राइम मीटिंग में निर्देश दिया गया था कि अपने-अपने थाना क्षेत्र से दो-दो अपराधकर्मियों को चिन्हित कर प्रस्ताव समर्पित करें जो अवैध रूप से धन को अर्जित किए हैं लेकिन अभी तक इन थानाध्यक्षों के द्वारा इस संबंध में कोई प्रस्ताव समर्पित नहीं किया गया ।
उन्होंने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व और कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि साथ ही इन सभी थानाध्यक्ष को आदेश का उल्लंघन करने व लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी थी जो अबतक नहीं दी गई है । तीन दिनों के अंदर इन सभी को स्पष्टीकरण भी देना है। जिन थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगाई गई है इनमें दरियापुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद, टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार, खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा, नगराध्यक्ष विजय रंजन, बनियापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, जलालपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, सहाजितपुर थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार, दाउदपुर थानाध्यक्ष रिंकी कुमारी, जनता बाजार थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार, गौरा थानाध्यक्ष बाजीगर कुमार, अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, भेल्दी थानाध्यक्ष संदीप कुमार ,मकेर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, इसुआपुर थानाध्यक्ष कमल राम, पहलेजा थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी, हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया, नयागांव थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, दिघवारा थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, परसा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, अकिलपुर थानाध्यक्ष विनोद राम ,डेरनी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।