ट्रक व पिकअप की टक्कर में पांच घायल
दिघवारा में छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क पर एक ट्रक और पिकअप की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों को पीएमसीएच भेजा गया। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। दुर्घटना के...

दिघवारा, निसं। छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क पर अवतारनगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा टॉल प्लाजा के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक व पिकअप की टक्कर में पिकअप सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है। घायलों में दिघवारा थाना क्षेत्र से बसतपुर गांव निवासी शैलेंद्र चौरसिया का पुत्र दीपेश राज,हेमतपुर निवासी किशन राम का पुत्र चंदन कुमार,इसी गांव के बिंदेश्वरी राम का पुत्र भोला कुमार, नया टोला दिघवारा निवासी रंजय साह का पुत्र अभिषेक कुमार और सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी गुलाबचंद चौरसिया का पुत्र निरंजन कुमार बताया जाता है।
सभी घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप पर सवार लोग छपरा की तरफ से शादी समारोह में शामिल होकर दिघवारा लौट रहे थे कि तभी ड्राइवर की अचानक पलक झपकी व पिकअप की टक्कर पहले से सड़क किनारे खड़े ट्रक से हो गई । पिकअप पर सवार लोग घायल हो गए। अवतारनगर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन सीएचसी दिघवारा पहुंच गए थे जहां कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति मची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।