Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign Special Development Camp for SC ST Welfare पड़री गांव के महादलित टोला में विकास शिविर आयोजित, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDr Ambedkar Comprehensive Service Campaign Special Development Camp for SC ST Welfare

पड़री गांव के महादलित टोला में विकास शिविर आयोजित

डॉक्टर आंबेडकर समग्री सेवा अभियान के तहत लगाया गया शिविर शिविर में 22 योजनाओं की दी जानकारी दे लाभ लेने की विधि बताई

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 23 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
पड़री गांव के महादलित टोला में विकास शिविर आयोजित

डॉक्टर आंबेडकर समग्री सेवा अभियान के तहत लगाया गया शिविर शिविर में 22 योजनाओं की दी जानकारी दे लाभ लेने की विधि बताई (पेज चार ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की रामगढ़ पंचायत के पड़री गांव स्थित एससी-एसटी टोले में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर लगाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रेया कुमारी, जीविका परियोजना के प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार, विकास मित्र, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मियों ने 22 तरह की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की विधि के बारे में बताया गया। विकास शिविर में बीडीओ ने शिविर के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका आयोजन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण एवं समावेशी विकास के लिए किया गया है।

इसमें केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पेंशन, आवास सहित कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। शिविर में आवेदन भी लिए जा रहे हैं। फोटो- 23 मई भभुआ- 12 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड की रामगढ़ पंचायत के पड़री अजा-अजजा टोला में आयोजित विकास शिविर में बीडीओ को आवेदन देती महिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।