बैंक और ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा ऑडिट में मिली कमियां
मुजफ्फरपुर में एसएसपी सुशील कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में बैंकों और ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा की ऑडिट की। जांच में कई बैंकों में सुरक्षा की कमी पाई गई, जबकि ज्वेलरी शॉप में व्यवस्था बेहतर थी।...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बैंक व ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा की एसएसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार को ऑडिट की। उन्होंने सुरक्षा के संबंध में बैंक व ज्वेलरी शॉप प्रबंधन से जानकारी ली। उनको पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा को लेकर जारी एसओपी का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया है। जांच के दौरान शहर के कलमबाग रोड स्थित कई बड़े ज्वेलरी शॉप में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता मिले। वहीं, बैंक की जांच में कई कमियां मिलीं। कई बैंकों में आर्म्स गार्ड नहीं मिले। एसएसपी ने इस पर प्रबंधन से बातचीत की। बैंक परिसर के अंदर व बाहर गेट पर हाई रेजुलेशन का कैमरा लगा है कि नहीं इसकी जानकारी ली।
बैंक के मेन गेट का ग्रिल में चेन लगा है या नहीं, जो भी व्यक्ति अंदर जाता है उसकी गेट पर चेकिंग होती है या नहीं इसकी भी जानकारी ली। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी उसको हर हाल में दो दिनों में दूर करने का निर्देश बैंक प्रबंधन को दिया। इसके अलावा सभी थानेदार को बैंक, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप समेत अन्य वित्तीय संस्थानों में नियमित चेकिंग व गश्ती करने को कहा। बैंक के अंदर अगर कोई युवक संदिग्ध दिखे तो तुरंत उसका सत्यापन करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।