हाटा शहर में एकसिरे से नहीं किया जा रहा कचरे का उठाव
हाटा शहर में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं हो रहा है, जिससे लोग कूड़ा सड़कों पर फेंक रहे हैं। नगर पंचायत प्रशासन ने न तो गलियों में डस्टबिन रखे हैं और न ही कचरा रखने के लिए घरों में बाल्टी बांटी हैं। इससे...

डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं करने से जहां-तहां कूड़ा फेंक रहे लोग न गली में डस्टबिन रखा और कचरा रखने के लिए घरों में बाल्टी दी (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा शहर में एकसिरे से कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है। इस कारण विभिन्न वार्ड की गलियों, तिराहे-चौराहों पर जमा कचरा दिख रहा है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कचरे को जमा करने के लिए गलियों में डस्टबिन भी नहीं रखा गया है और न ही गीला व सूखा कचरा को रखने के लिए घरों में बाल्टी का वितरण किया गया है। डोर टू डोर कचरे का उठाव भी नहीं किया जा रहा है।
हाटा के अनंत लाल गुप्ता व अब्दुल शमद अंसारी बताते हैं कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कचरा डंप करने का कोई स्थाई इकाई की स्थापना नहीं की है। शहर के ही आसपास में कचरे को डंप किया जा रहा है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि शहर के आजाद नगर, हाटा से औखरा जानेवाली सड़क के तीनमुहाने के पास, वार्ड तीन में पासी मुहल्ला में कचरे का ढेर लगा हुआ है। घरों से निकलनेवाले कचरे का उठाव सफाई कर्मी करते हैं। लेकिन, नियमित उठाव नहीं हो पाता है। हाटा शहर के सन्नौवर सलमानी व चंद्रसेन गोंड का कहना है कि नगर पंचायत के सफाई कर्मी शहर से कचरे का उठाव कर हाटा-महदाइच सड़क में तिवई के बधार के आसपास, जगदहवा नहर के पास डंप कर रहे हैं। हाटा शहर के जिस स्थल पर कचरे का ढेर लगा है, वहां से उठाव नहीं किए जाने से आसपास के लोगों को परेशानी होती है। कचरे के ढेर पर पड़े गत्ता, कागज, धूल उड़कर गलियों और कभी-कभी घरों तक में चला जाता है। जब बारिश होती है, तब कचरा भींग जाता है और जब धूप निकलती है तब उसमें से दुर्गंध निकलने लगती है। इससे घरों में बैठना मुश्किल हो जाता है। नगर पंचायत को चाहिए कि सफाई कार्य की मॉनिटरिंग कर जहां कचरा है वहां से उठाव कराएं, ताकि आमजनों को परेशानी न हो। फोटो- 23 जून भभुआ- 2 कैप्शन- हाटा नगर पंचायत क्षेत्र के आजाद नगर तिराहे पर दक्षिण की ओर जानेवाले संपर्क पथ में शुक्रवार जमा कचरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।