Auto Accident in Ara Driver Injured Family Affected ऑटो पलटने से दंपती समेत चार जख्मी, पति पटना रेफर , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsAuto Accident in Ara Driver Injured Family Affected

ऑटो पलटने से दंपती समेत चार जख्मी, पति पटना रेफर

आरा-बक्सर फोरलेन पर एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पत्नी और दो बच्चे मामूली रूप से जख्मी हैं। ऑटो पलटने का कारण किसी वाहन द्वारा चकमा देना बताया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 23 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो पलटने से दंपती समेत चार जख्मी, पति पटना रेफर

आरा। आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे मामूली रूप से जख्मी हो गए। आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चालक को पटना रेफर कर दिया गया है। घायलों में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के अख्तियारपुर बड़का गांव निवासी ऑटो चालक सूरज कुमार, उसकी पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह सूरज कुमार अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ ऑटो चला कर अपने रिश्तेदार के घर छोटकी सासाराम गांव जा रहा था।

उसी दौरान छोटकी सासाराम गांव के समीप किसी वाहन द्वारा चकमा देने के कारण ऑटो पलट गया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि उसकी पत्नी व दो बच्चे मामूली रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।