Fake Appointment Letter Case Youth Arrested in Agra for Fraud आगरा से नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा युवक जांच में पाया गया फर्जी , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFake Appointment Letter Case Youth Arrested in Agra for Fraud

आगरा से नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा युवक जांच में पाया गया फर्जी

Etah News - शुक्रवार को आगरा में रवजोत सिंह नामक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर सेंट्रल नाजिर कार्यालय पहुंचा। नाजिर के द्वारा फोटो मिलान में असफल रहने पर नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 23 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
आगरा से नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा युवक जांच में पाया गया फर्जी

शुक्रवार को चतुर्थ श्रेणी पद का नियुक्ति पत्र लेकर सेंट्रल नाजिर पहुंचा युवक फर्जी निकला। फोटो के मिलान के दौरान युवक का फोटो नहीं मिल पाया गया। इसके बाद मामले की जानकारी नगर पुलिस को दे दी गई। जानकारी पर पहुंची नगर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और कोतवाली नगर ले आई है। मामले में सेंट्रल नाजिर ने युवक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि युवक ने दलाल के माध्यम से किसी और से पेपर दिलवाया था। नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला आगरा थाना मलपुरा निवासी रवजोत सिंह पुत्र राकेश कुमार शुक्रवार को कोर्ट में सेंट्रल नाजिर कार्यालय पहुंचा।

नाजिर को नियुक्ति पत्र दिखाया। कार्यालय को मिले दस्तावेजों को नियुक्त पत्र के साथ चेक किया गया। नियुक्ति पत्र में युवक का फोटो था तो वहीं नाजिर कार्यालय में मिले कागज में फोटो अलग-अलग मिले थे। इसके बाद मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी गई। जानकारी पर एसएचओ नगर अमित कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक रवजोत सिंह को हिरासत में ले लिया। मामले में सेंट्रल नाजिर आसिफ बैग ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर पुलिस की जांच में सामने आया है कि किसी दलाल के माध्यम से युवक का पेपर दिलवाया गया था। इसमें पास होने के बाद नियुक्ति पत्र लेकर कार्यालय आया था। फर्जी युवक के पकड़े जाने की जानकारी होने पर तमाम लोग उसे देखने के लिए वहां पर पहुंच गए। आरोपी युवक ने पुलिस को कई चौकाने वाली बातें बताई है। पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।