मंत्री इरफान अंसारी की उपस्थिति की तारीख 11 को
रांची में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 11 जून निर्धारित की है। राफिया नाज ने उनकी टिप्पणी को लेकर मानहानि का मामला दर्ज कराया था,...

रांची, संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ दर्ज आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अदालत ने उपस्थिति की अगली तारीख 11 जून निर्धारित की है। मामले में उपस्थिति की तारीख पूर्व से निर्धारित थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे। एमपी/एमएलए कोर्ट ने 24 फरवरी को मानहानि और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करने के मामले में संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। बता दें कि योग शिक्षिका राफिया नाज के बारे में इरफान अंसारी ने एक निजी समाचार चैनल पर उनके पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे उनकी छवि धूमिल हुई और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
इसको लेकर राफिया नाज ने 19 अगस्त 2020 को सिविल कोर्ट रांची में इरफान अंसारी के खिलाफ स्त्री लज्जा भंग करने, भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने और पहनावे को लेकर अनुचित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शिकायतवाद दर्ज कराया था। अदालत ने मानहानि और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करने के मामले में संज्ञान लिया है। बाद में विधायक से जुड़े होने के कारण साल 2021 में यह मामला विशेष अदालत में चला गया, जहां इसकी सुनवाई जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।