Violent Land Dispute Leads to Two Separate Cases in Maheshpur दो पक्षों ने मारपीट का कराया केस दर्ज, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsViolent Land Dispute Leads to Two Separate Cases in Maheshpur

दो पक्षों ने मारपीट का कराया केस दर्ज

महेशपुर। एसंथाना क्षेत्र के बासमती गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर गुरुवार शाम को दोनों ही पक्ष के आवेदन पर

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 23 May 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों ने मारपीट का कराया केस दर्ज

महेशपुर। एसं थाना क्षेत्र के बासमती गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर गुरुवार शाम को दोनों ही पक्ष के आवेदन पर दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। घटना को लेकर प्रथम पक्ष के पीड़िता सह वादिनी सुलोचना देवी ने गांव के ही सुनील भगत, अनिता कुमारी एवं सोनामुनी देवी के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है। वादिनी द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 21 मई को सुबह सुनील भगत, अनिता कुमारी एवं सोनामुनी देवी ने लाठी-डंडा एवं चाकू से लैस होकर उसकी पुत्री के साथ मारपीट किया।

मारपीट में उसकी पुत्री के कंधा में गंभीर चोटें आई है एवं उसकी सासू मां के हाथ में चोट लगी है। वहीं दूसरे पक्ष के पीड़िता सह वादिनी अनिता कुमारी ने सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने जाने पर हराधन गोस्वामी, धनंजय गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, गायत्री देवी एवं सुलोचना देवी के खिलाफ रॉड, लाठी-डंडा एवं पत्थर से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है। पुलिस दोनों ही पक्ष के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।