BJP s Badkunwar Gagrai Exposes JMM s True Anti-Tribal Face Over Icha Dam Approval झामुमो का असली चेहरा सामने आ गया - बड़कुंवर, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsBJP s Badkunwar Gagrai Exposes JMM s True Anti-Tribal Face Over Icha Dam Approval

झामुमो का असली चेहरा सामने आ गया - बड़कुंवर

चाईबासा के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने कहा कि टीएससी की बैठक में ईचा डैम की स्वीकृति और शराब बिक्री की अनुमति से झामुमो का असली आदिवासी-विरोधी चेहरा सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 23 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
झामुमो का असली चेहरा सामने आ गया - बड़कुंवर

चाईबासा। पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने कहा है कि टीएससी की बैठक मे ईचा डैम के निर्माण की स्वीकृति और ग्रामसभा की अनुमति गांवो मे शराब बिक्री के निर्णय के बाद झामुमो का असली आदिवासी - मूलवासी विरोधी चेहरा लोगो के सामने आ गया है। यह भी साफ हो गया है कि झामुमो ने जनता को ठग कर वोट लेने का काम किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार ईचा डैम का विरोध करती आ रही थी। पिछले कई वर्षो से लोकसभा और विधानसभा चुनावों मे चाईबासा और मंझगांव विधानसभा मे झामुमो ईचा डैम को रद्द कराने के नाम पर वोट लेती रही और आज ज़ब उनकी सरकार बन गयी तो जनता को ठेंगा दिखा दिया।

इसी तरह संस्कृति और परम्परागत व्यवस्था की दुहाई देने वाली झामुमो की यह गठबंधन सरकार गांव गांव मे शराब बिकवा कर सामाजिक तानाबाना को ध्वस्त करने और गांव गांव मे माफियाओं को घुसाने की योजना बना रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।