सीओ ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया
फोटो चिनिया एक: जमीन के मामले में आमरण अनशन पर बैठे अनिल राम को जूस पिलाते सीओ अपने जमीन के मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय निवासी अनिल राम पिछले 24 घंट

चिनिया, प्रतिनिधि। अपनी जमीन के मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय निवासी अनिल राम पिछले 24 घंटे से भूख हड़ताल पर प्रखंड परिसर में बैठे हुए थे। मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी उमेश्वर यादव ने मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद अनिल को अंचलाधिकारी ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। अनिल राम ने बताया कि गोरक्षण प्रसाद द्वारा 1999 में उक्त जमीन की रजिस्ट्री कोरइल राम, भिखूराम, लखराज राम के नाम से की गई थी। उक्त जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो सका था। बाद में उसी जमीन को पुनः 2011 में गोरक्षण द्वारा अन्य लोगों को बेच देने की बात कही गई।
मामले को समझने के बाद अंचलाधिकारी ने कहा कि उक्त जमीन का दाखिल खारिज पूर्व केवालाधारी को किया जाएगा। जांचोपरांत बाद में लिए गए केवालाधारी का दाखिल खारिज को रद्द कर दिया गया है। एक माह के अंदर दाखिल खारिज कर ऑनलाइन रसीद काट दिया जाएगा। अंचलाधिकारी के मामले को समझाने के बाद अनशनकारी मान गए। उसके बाद अपना आमरण अनशन तोड़ दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुबोध कुमार, अंचल निरीक्षक विनय कुमार, राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार दुबे, प्रखंड नाजिर नमन अंसारी, जिला परिषद सदस्य बनारसी सिंह, पंचायत सेवक आनंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।