किशनगंज: विधायक ने कटावस्थल का लिया जायजा
ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने गुरुवार को दिघलबैंक प्रखंड के आठगछिया पंचायत में बूढ़ी कनकई नदी के कटावग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तनबीर आलम ने बताया कि हर वर्ष नदी के कटाव से...

दिघलबैंक। निज संवाददाता। ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने गुरुवार देर संध्या दिघलबैंक प्रखंड के आठगछिया पंचायत के आठियाबारी गांव के पास बूढ़ी कनकई नदी से हर वर्ष होने वाले कटावग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया। आठगछिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तनबीर आलम ने बताया कि बूढ़ी कनकई नदी द्वारा आठियाबारी गांव के पास हर वर्ष कटाव होता है जिससे अबतक दर्जनों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में विलीन हो गया है। साथ ही इस वर्ष डोरिया से साहनी टोला टप्पू जाने वाली सड़क भी कटाव की जद में है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि चार वर्ष पूर्व जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक से गुहार लगाने के पश्चात कटाव प्रभावित स्थानों पर बालू बोरा पीचिंग कर कटावरोधी काम किया गया था जिससे एक दो वर्ष कटाव नहीं हुआ।
लेकिन पुन: पूर्व की स्थिति हो गई है। तब उन लोगों ने स्थानीय विधायक को इसकी जानकारी दी एवं विधायक सउद आलम ने उक्त स्थलों का निरीक्षण कर दूरभाष से ही संबंधित विभाग के सहायक अभियंता को कटावरोधी कार्य करवाने का निर्देश दिया। विधायक के साथ पूर्व मुखिया साबिर आलम, मुखिया प्रतिनिधि तनबीर आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।