28 करोड़ से एसडीएच भवन का होगा निर्माण
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण 28 करोड़ की लागत से होगा। स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। नए भवन में आधुनिक सुविधाएं जैसे वेंटिलेटर, सीटी स्कैन और ईसीजी मशीनें...

बगहा, नगर प्रतिनिधि । 28 करोड़ की लागत से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण होगा । इसको लेकर विभाग की स्तर से निविदा की प्रक्रिया जारी कर दी गई है। अनुमंडलीय अस्पताल सौ बेड़ों का होगा। साथ ही साथ आधुनिक सुविधाओं से भी लैस होगा। वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया उनके द्वारा विगत दिनों बिहार के स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव से मिलकर बाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर पत्र दिया था। जिसमें अनुमंडल अस्पताल बगहा के नए भवन निर्माण में हो रही देरी को लेकर भी एक पत्र दिया था। पुन: पिछले महीने भी पटना में स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इन मांगों की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया था।
जिसके बाद बगहा अनुमण्डलीय अस्पताल के नए भवन के निर्माण के लिए भी 28 करोड़ की निविदा प्रकाशित हुई है। सांसद ने बताया कि भवन निर्माण के साथी अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों के लेकर सुविधा भी बहाल की जाएगी । उन्होंने बताया कि इसके लेकर लगातार प्रयास करते हैं। साथ ही साथ स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र भी भेजा है जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल में वेंटिलेटर मशीन का इंस्टॉलेशन,सीटी स्कैन, ईसीजी मशीन सहित अत्यधिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ताकि यहां के मरीजों का आर्थिक दोहन नहीं हो सके एवं गरीब मरीजों का भी सुलभ एवं सस्ता इलाज हो सके। नीतीश सरकार द्वारा बगहा अनुमंडली अस्पताल के नये भवन के लिए निविदा जारी करने पर जदयू नेता जयेंन्द्र सिंह,पशुपतिनाथ गुप्ता,राकेश सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा,दयाशंकर सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, उमाशंकर पटेल, अशोक पटेल,मुन्ना सिंह, विनोद उरांव, निवेदिता मिश्रा, इजहा सिद्दीकी आदि नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।