पटोरी का एएसआई निलंबित
पटोरी थाने में कार्यरत एएसआई मृत्युंजय कुमार का वायरल वीडियो की जांच के बाद निलंबन किया गया। प्रीति देवी ने एएसआई से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पैसे की मांग की शिकायत की थी। एसपी के निर्देश पर...

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी थाने में कार्यरत एएसआई मृत्युंजय कुमार के वायरल वीडियो की जांच पूरी हो गई। एसपी के निर्देश पर डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने वायरल वीडियो की जांच की। जांच में सत्यता पाए जाने के बाद डीएसपी ने अपना जांच प्रतिवेदन एसपी को भेज दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने पटोरी थाना में कार्यरत एएसआई मृत्युंजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन काल में उनका मुख्यालय पुलिस लाइन होगा। ज्ञात हो कि पटोरी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर लगुनिया निवासी प्रीति देवी ने मारपीट के मामले में एएसआई मृत्युंजय कुमार से आरोपितों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई थी।
इसके लिए उन्होंने पीड़िता से राशि की मांग की थी। पीड़िता ने राशि मांगने का वीडियो तैयार कर उसे वायरल कर दिया। जैसे ही वायरल वीडियो एसपी के संज्ञान में आया, उन्होंने इस पर त्वरित एक्शन लिया। डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई। जिसमें एएसआई मृत्युंजय कुमार द्वारा पीड़िता से घूस मांगने की पुष्टि हुई। सत्यता पाए जाने के बाद एएसआई के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की छवि बिगाड़ने वाले कर्मी एवं अधिकारियों के संबंध में भ्रष्टाचार से संबंधित साक्ष्य मिलने पर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।