विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने मानकों पर किया मंथन
भारतीय मानक ब्यूरो ने देहरादून में एक मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें उत्तराखंड और आसपास के राज्यों के मानक क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विधायक सविता कपूर ने गुणवत्ता के प्रति...

भारतीय मानक ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की ओर से सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार को मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उत्तराखंड और आसपास के राज्यों से आए मानक क्लबों के प्रतिनिधियों ने मानकों पर चर्चा की। विधायक सविता कपूर, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, निदेशक सौरभ तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक कपूर ने कहा कि विद्यार्थियों में गुणवत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मेंटर्स की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बीआईएस द्वारा संचालित मानक क्लब योजना की सराहना की और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की पहचान एवं भारतीय मानकों के महत्व बताए।
बीआईएस के संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी ने क्वालिटी इकोसिस्टम पर विस्तृत चर्चा की। सहायक निदेशक सौरभ चौरसिया ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मानक क्लबों की गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करने की जानकारी दी। दो दिवसीय कार्यक्रम में समूह चर्चाएं, प्रश्नोत्तरी सत्र, कार्यशालाएं आयोजित हुईं। मौके पर संयुक्त निदेशक नीलम सिंह, सरिता त्रिपाठी, बिशन रावत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।