एसआईटी ने लोगों के बयान दर्ज किए
- पाटी के दूबड़ समित में हुआ है 81.08 लाख का गबनएसआईटी ने लोगों के बयान दर्ज किएएसआईटी ने लोगों के बयान दर्ज किएएसआईटी ने लोगों के बयान दर्ज किएएसआईटी

पाटी के दूबड़ सहकारी समिति में हुए 81.08 लाख रुपये के गबन के मामले में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने लोगों के बयान दर्ज किए। टीम ने समिति में हुए गबन की आवाज उठाने वाले नरेंद्र उत्तराखंडी और भुवन बोहरा ने बयान दर्ज कराए। पाटी के दूबड़ सहकारी समिति में हुए घपले को लेकर एसआईटी ने लोगों के बयान दर्ज किए। मामले की जांच को लेकर एसपी अजय गणपति ने बीते तीन मई को एसआईटी का गठन किया था। टीम में विवेचक पाटी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट, लोहाघाट थाने के एसआई कुंदन सिंह, पाटी के कांस्टेबल कमलनाथ, रीठा साहिब के संदीप बोहरा शामिल हैं।
टीम चम्पावत की सीओ की निगरानी में जांच कर रही है। घपले की जांच की मांग करने वाले नरेंद्र उत्तराखंडी ने बताया कि टीम ने उनके और भुवन बोहरा के बयान दर्ज किए। दूबड़ सहकारी समिति में 2010 से 2024 तक कार्यरत रहे तत्कालीन समिति सचिव जयराम पर 81 लाख रुपये से अधिक गबन करने का अरोपी है। एडीओ सहकारिता की तहरीर पर पाटी पुलिस ने बीते 21 अप्रैल को जयराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जयराम को बीते 28 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।