Hindi Speech Competition on Operation Sindoor Held at Lohardaga Ursuline B Ed College आपरेशन सिंदूर पर भाषण प्रतियोगिता में निराली रहीं प्रथम, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsHindi Speech Competition on Operation Sindoor Held at Lohardaga Ursuline B Ed College

आपरेशन सिंदूर पर भाषण प्रतियोगिता में निराली रहीं प्रथम

उर्सुलाइन बीएड कालेज प्रांगण, लोहरदगा में आपरेशन सिंदूर विषय पर हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि एसडीपीओ किस्को

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 24 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
आपरेशन सिंदूर पर भाषण प्रतियोगिता में निराली रहीं प्रथम

लोहरदगा, संवाददाता। उर्सुलाइन बीएड कालेज प्रांगण, लोहरदगा में आपरेशन सिंदूर विषय पर हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि एसडीपीओ किस्को वेदान्त शंकर, प्राचार्या, उप प्राचार्या और निर्णायक मंडली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पहलगाम घटना में शहीद सैनिकों और आम नागरिकों के सम्मान में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। 12 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रत्येक समूह से तीन- तीन छात्राओं ने इस विषय पर अपना विचार प्रस्तुत किया। छात्राओं ने आपरेशन सिंदूर की जरूरत और इसमें राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ सेना के पराक्रम पर अपने विचार रखे।

देश की आन-बान-शान और सुरक्षा की बात हो तो सैन्य बलों के साथ खड़े रहने की बात कही। कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि ने छात्राओं को अपने संदेश में राष्ट्रप्रेम और नागरिकों के कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने को प्रेरित किया। प्राचार्या, उप प्राचार्या, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद थीं। प्रतियोगिता में प्रथम निराली खलखो, द्वितीय जिनीता और तृतीय नन्दिनी लकड़ा, अमृता एक्का और अलका तिग्गा रहीं। ग्रुप रिजल्ट में प्रथम संत उर्सुला ग्रुप, द्वितीय संत अंजेला और संत अगुस्टीन ग्रुप और तृतीय स्थान पर फादर जान लम्बर्ट्ज ग्रुप का रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।