बिजली कर्मियों के हड़ताल पर सख्त रुख, अशांति फैलाने पर होंगे दंडित
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। बिजली इंजीनियरों और कर्मियों की ओर से 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य

फर्रुखाबाद, संवाददाता। बिजली इंजीनियरों और कर्मियों की ओर से 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के निर्णय के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रबंध निदेशक की ओर से भी हड़ताल मे शामिल होने वाले कर्मियों को हिदायत दे दी गयी है कि किसी भी सरकारी कार्यालय मेें बहिष्कार, धरना प्रदर्शन की र्कावाई नही की जाएगी न ही किसी अन्य कर्मचारी को कार्य बहिष्कार के लिए प्रेरित किया जायेगा। किसी प्रकार की अशांति की स्थिति होती हैतो कठोर कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने भी प्रस्तावित हड़ताल से निपटने के लिए बिजली अफसरों को अतिरिक्त कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देश जारी कर दिये हैं।
29 मई को बिजली कर्मी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर आमादा हैं। इससे बिजली व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। प्रबंध निदेशक ने सख्त हिदायत दी है कि व्यवस्थाअेां के सुचारू संचालन में किसी प्रकार की बाधा स्वीकार नही की जा सकती है। सूबे में एस्मा लागू होते हुऐ भी लगातार धरना प्रदर्शन आदि में भाग लिया जा रहा है। इससे शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। कर्मियों को परामर्श दिया गया है कि 29 मई से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार में हिस्सा न लें न ही किसी को पे्ररित करे। जिलाधिकारी ने बिजली अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये हैं कि सभी प्रशासनिक, पुलिस और बिजली अधिकारियों का एक ग्रुप बना लिया जाये। किसी दशा में विद्युत व्यवस्था बाधित न होने दी जाए। अतिरिक्त कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आंधंी के दौरान क्षतिग्रस्त लाइनो को ठीक कराने के निर्देश दिये। खुला कंट्रोल रूम फर्रुखाबाद। बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार की घोषणा के मद्देनजर जनपद मुख्यालय पर कंट्रोल रू म स्थापित कर दिया गया है। कर्मियों की तैनाती भी कर दी गयी है।शुक्रवार से अग्रिम आदेशों क कर्मियों की 24 घंटे डयूटी रहेगी। कंट्रेाल रूम के लैंडलाइन नंबर 05692235077 और सीयूजी नंबर 9454416457 पर कोई भी बिजली संबंधी सूचना, शिकायत प्राप्त होने पर इसका अंकन पंजिका में कंट्रोल रूम कर्मी करेंगे और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी का नंबर 9454419013 है। निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन फर्रुखाबाद। भोलेपुर बिजली दफ्तर में शुक्रवार को निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया।दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक धरना प्रदर्शन रहा।इस दौरान एकजुटता को लेकर हुंकार भरी गयी। निजीकरण को लेकर कहा गया कि इससे आम उपभोक्ता के सामने भी समस्यायें आयेंगी। कर्मचारियों को लेकर भी बातचीत रखी गयी। एसडीओ रविं पांडेय ने बताया कि दोपहर में विरोध प्रदर्शन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।