Police Raids Drug Dealers in Lohardaga Seizes Whiteener and Dendrite नशे के कारोबार के विरुद्घ चला छापामारी अभियान, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsPolice Raids Drug Dealers in Lohardaga Seizes Whiteener and Dendrite

नशे के कारोबार के विरुद्घ चला छापामारी अभियान

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की। मैना बागीचा में दो दुकानों से 900 पीस व्हाइटनर और 15 पीस डेंड्राइट जब्त किए गए। नाबालिग बच्चों को नशे की लत में धकेलने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 24 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
नशे के कारोबार के विरुद्घ चला छापामारी अभियान

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में गुरूवार रात पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। इसमें मैना बागीचा के दो दुकानों से काफी मात्रा मेंृ वाइटनर और डेंड्राइट की बड़ी खेप पकड़ी गई है। बताते चले कि इन दिनों स्कूलों- कालेजों के समीप मौजूद दुकानों ने वाइटनर और डेंड्राइट की बड़े पैमाने पर बिक्री की जा रही है और नाबलिग बच्चे नशे के आदि बनते जा रहे हैं । दो दुकानों क्रमशः स्वाति स्टोर और शिवानी स्टोर में छापेमारी कर भारी मात्रा में व्हाइटनर और डेंड्राइट जब्त किया गया है। दोनों दुकानों में लंबे समय से नाबालिग बच्चों को नशे की लत में धकेलने का गोरखधंधा चल रहा था।

लोहरदगा एसपी हारिस बिन ज़मां के निर्देश पर सदर सीओ आशुतोष कुमार और थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर की अगुवाई में छापेमारी अभियान में सब इंस्पेक्टर सारिक खान तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। छापामारी के दौरान दोनों दुकानों से 900 पीस व्हाइटनर और 15 पीस डेंड्राइट बरामद किया गया है। थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि हाल के दिनों में गश्ती दल को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर गरीब परिवारों के बच्चे नशे की हालत में देखे गए। जब इन बच्चों से थाने में पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वे शिवानी स्टोर और स्वाति स्टोर से नियमित रूप से व्हाइटनर और डेंड्राइट खरीदते हैं। बच्चों के इस बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों में छापा मार कर जब्ती की है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग पैसे के लालच में इतनी संवेदनहीनता पर उतर आए हैं कि बच्चों का बचपन और उनका भविष्य उजाड़ने से भी परहेज नही कर रहे हैं। सदर थाने में दोनों दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सदर थाना प्रभारी ने कहा है कि बच्चों का बचपन बेचने वालों के लिए अब बाजार में नहीं, जेल में जगह होगी। लोहरदगा पुलिस नशे के इस गंदे कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी प्रतिबद्ध हो काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।