DM Listens to Public Grievances Young Boy Recites Bhagavad Gita Verses Inspiring Everyone डीएम जनता दर्शन में दिखी भावनाओं की बयार और ज्ञान की झलक, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Listens to Public Grievances Young Boy Recites Bhagavad Gita Verses Inspiring Everyone

डीएम जनता दर्शन में दिखी भावनाओं की बयार और ज्ञान की झलक

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में शुक्रवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनता दर्शन के दौरान अनेक शिकायतों को गंभीरता से सुना। एक नन्हा बालक ने श्रीमद्भगवद्गीता के 40 से अधिक श्लोक कंठस्थ करके सभी को मंत्रमुग्ध कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 24 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
डीएम जनता दर्शन में दिखी भावनाओं की बयार और ज्ञान की झलक

शाहजहांपुर, संवाददाता। रोजाना की भांति शुक्रवार को भी डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनता दर्शन के दौरान अनेक फरियादियों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना और यथासंभव त्वरित समाधान के निर्देश दिए। लगभग 30-40 शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से सुनते हुए, उनका निस्तारण जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया। इसी बीच डीएम के जनता दर्शन में एक विशेष क्षण तब आया जब एक नन्हे बालक ने श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का उच्चारण कर सभी का मनमोह लिया। उसकी वाणी में न केवल संस्कृत की स्पष्टता थी, बल्कि आत्मा से निकली हुई आस्था भी थी। बालक ने बताया कि उसे 40 से अधिक श्लोक कंठस्थ हैं, और वह प्रतिदिन गीता का पाठ करता है।

डीएम ने बताया कि उक्त छोटे बालक की लगन और धर्म के प्रति समर्पण प्रेरणास्पद है। हमारा विश्वास और भी दृढ़ हुआ कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। डीएम बोले कि हमारे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी अध्ययनरत बच्चे भी गीता के श्लोक कंठस्थ कर रहे हैं, जिनका प्रभाव आने वाले भविष्य में देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।