One-Day Summer Camp Training for Anganwadi Workers and Health Assistants in Lohardaga कुपोषित बच्चे की जांच आंगनबाड़ी केंद्र में करें- सुषमा, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsOne-Day Summer Camp Training for Anganwadi Workers and Health Assistants in Lohardaga

कुपोषित बच्चे की जांच आंगनबाड़ी केंद्र में करें- सुषमा

लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थ्य सहियाओं का एक दिवसीय समर कैंप प्रशिक्षण संपन्न हुआ। महिला पर्यवेक्षिका सुषमा कुजूर ने कुपोषित बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 24 May 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
कुपोषित बच्चे की जांच आंगनबाड़ी केंद्र में करें- सुषमा

सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभगार में आंगनबाड़ी सेविका और स्वास्थ्य सहियाओं का एक दिवसीय समर कैंप प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। महिला पर्यवेक्षिका सुषमा कुजूर ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि जून माह से समर कैंप लगाया जायेगा। जिसमें कुपोषित बच्चों की पहचान करनी है। कुपोषित बच्चे की जांच आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार देते समय करें। बच्चा कितना रुचि से साथ पोषण आहार ग्रहण कर रहा है। बच्चे की हर गति विधि पर ध्यान दें और वजन जांच करें। कुपोषण होने पर घर में ठीक होने जैसी स्थिति है तो घर में रखें और चार माह तक उसका बेहतर देख भाल करें उसके बावजूद सुधार नहीं होता है।

तो पुनः चार माह और उस बच्चे में ध्यान दें। साथ ही अन्य कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सूची तैयार करें और सभी का पंजीयन करें। बच्चों को भूख लगने नही लगने की स्थिति को भी जांच करें और चिकित्सक से सलाह लें। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ केंद्र या कुपोषण स्वास्थ केंद्र में भेजें। प्रोत्साहन और प्रबंधन पर ध्यान दें। मौके पर शकुन्तला देवी,नीलम माधुरी, सलीका खातून,शांति उरांव, पारस मनी उरांव,पूनम मिंज,मालती कुमारी,उषा उरांव,नीलिमा टोप्पो,सुशीला देवी समेत अन्य आंगनबाड़ी सेविकाएं और स्वास्थ्य सहिया उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।