पीएम सम्मान निधि से वंचितों की समस्याएं की जा रहीं दूर
Firozabad News - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी। कृषि विभाग ने 31 मई तक एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें किसानों को भूमि अंकन, ईकेवाईसी और बैंक खाते को...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून के दूसरे सप्ताह तक जारी की जाएगी। इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा 31 मई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जिला एवं ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारियों, जनसेवा केंद्र एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारियों को लगाया है। जिन किसानों ने अभी तक अपना भूमि अंकन, ईकेवाईसी एवं अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है, वे कृषि विभाग के ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारियों से मिलकर इस समस्या को दूर करा सकते हैं। ईकेवाईसी पीएम किसान की वेबसाइट पर स्वयं एवं जनसेवा केंद्रों पर भी करा सकते हैं।
अगर किसी बैंक शाखा में आधार लिंक कराने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से आधार लिंक खाता खुलवा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।