Protest March by Rural Housing Assistants in Samastipur for 9 Demands नौ सूत्री मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsProtest March by Rural Housing Assistants in Samastipur for 9 Demands

नौ सूत्री मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

समस्तीपुर में राज्य ग्रामीण आवास सहायक संघ के बैनर तले कर्मियों ने 9 सूत्री मांगों के लिए प्रदर्शन मार्च निकाला। मार्च कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां पुलिस ने रास्ता रोका। कर्मियों ने गलत मुकदमे को वापस...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 24 May 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
नौ सूत्री मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

समस्तीपुर, हिसं। राज्य ग्रामीण आवास सहायक संघ जिला शाखा के बैनर तले शुक्रवार को कर्मियों ने महासंघ परिषद से प्रदर्शन मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी 9 सूत्री मांगों के तख्तियां अपने हाथों में लिए हुए थे। मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां पुलिस के द्वारा गेट बंद कर रास्ता रोक दिया गया। इसके बाद मुख्य द्वार पर ही कर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। वहीं गलत मुकदमा वापस लेने, हटाए गए कर्मचारियों की सेवा वापस लेने, शोषण -दोहन बंद करने, अनावश्यक स्पष्टीकरण पर रोक लगाने, न्यूनतम मजदूरी 26 हजार व आवास कर्मी की सेवा स्थाई करने की मांग कर रहे थे।

बाद में 7 सदस्यीय शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर 9 सूत्री मांगपत्र सौंपा। डीएम ने सभी बिंदुओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में लक्ष्मीकांत झा, जिला मंत्री राजीव रंजन , आवास सहायक संघ के जिला मंत्री अनिल कुमार, उपाध्यक्ष बजरंगी सहनी, सुमित कुमार, रवि कुमार, आसिफ इकबाल मयंक दीक्षित, महेंद्र पंडित ,रामनरेश दास, दीपक कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार धीरेंद्र कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।