Municipal Environment Friends Launch Protest Over 13 Demands in Uttarakhand टनकपुर में पर्यावरण मित्रों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया , Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMunicipal Environment Friends Launch Protest Over 13 Demands in Uttarakhand

टनकपुर में पर्यावरण मित्रों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया

नगर पालिका के स्थाई पर्यावरण मित्रों ने 13 मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू किया। उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नाराजगी जताई। टनकपुर में उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 23 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
टनकपुर में पर्यावरण मित्रों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया

नगर पालिका के स्थाई पर्यावरण मित्रों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू किया। इस दौरान उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई। टनकपुर में शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पर्यावरण मित्रों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया। शाख अध्यक्ष कमलेश वाल्मीकि ने कहा कि वे लोग पर्यावरण मित्रों को आवास या भूमि देने, कूड़ा वाहन चला रहे हैं चालकों को नियुक्ति देने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति देने, गोल्डन कार्ड बनाने, सामूहिक बीमा का भुगतान करने समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

कहा कि मांगों को लेकर पालिका से कई बार वार्ता की। लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी। जिसके बाद उन्होंने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया है। धरना प्रदर्शन में राकेश वाल्मीकि, विशाल बाबू, विन्ना देवी, प्रमोद प्रकाश, मधुसूदन, उर्मिला देवी, प्रवेश, प्रकाश, चंदन, छत्रपाल,नरोत्तम, रामरतन आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।