टनकपुर में पर्यावरण मित्रों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया
नगर पालिका के स्थाई पर्यावरण मित्रों ने 13 मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू किया। उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नाराजगी जताई। टनकपुर में उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले...

नगर पालिका के स्थाई पर्यावरण मित्रों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू किया। इस दौरान उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई। टनकपुर में शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पर्यावरण मित्रों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया। शाख अध्यक्ष कमलेश वाल्मीकि ने कहा कि वे लोग पर्यावरण मित्रों को आवास या भूमि देने, कूड़ा वाहन चला रहे हैं चालकों को नियुक्ति देने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति देने, गोल्डन कार्ड बनाने, सामूहिक बीमा का भुगतान करने समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
कहा कि मांगों को लेकर पालिका से कई बार वार्ता की। लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी। जिसके बाद उन्होंने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया है। धरना प्रदर्शन में राकेश वाल्मीकि, विशाल बाबू, विन्ना देवी, प्रमोद प्रकाश, मधुसूदन, उर्मिला देवी, प्रवेश, प्रकाश, चंदन, छत्रपाल,नरोत्तम, रामरतन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।