Lawyers Demand Quick Resolution of Legal Cases in Haidarganj मुकदमा निस्तारण में देरी पर अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsLawyers Demand Quick Resolution of Legal Cases in Haidarganj

मुकदमा निस्तारण में देरी पर अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Barabanki News - हैदरगढ़ के अधिवक्ताओं ने एसडीएम शम्स तबरेज को 20 सूत्री ज्ञापन देकर मुकदमों के निस्तारण में हो रही देरी के समाधान की मांग की। वकीलों ने दाखिल खारिज में हो रही समस्याओं की शिकायत की। एसडीएम ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 23 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
मुकदमा निस्तारण में देरी पर अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हैदरगढ़। मुकदमों के निस्तारण में हो रही अनावश्यक देरी से असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने एसडीएम शम्स तबरेज को 20 सूत्री ज्ञापन देकर समाधान की मांग की। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अचल कुमार मिश्र की अगुवाई में वकीलों ने एसडीएम को दाखिल खारिज में हो रही देरी की शिकायत की। बताया कि बैनामा के बाद उपनिबंधक कार्यालय द्वारा तहसीलदार के पोर्टल पर सारे अभिलेख आन लाइन भेज दिया है। इसके बाद भी तहसीलदार का पेशकार नया दायरा मांगता है। लेखपाल पर वन की रिपोर्ट देने में पक्षकार का शोषण करते हैं। न्यायालय से आदेश के बाद ई परवाना के स्थान पर पूरी पत्रावली अमल दरामद के लिए भेजी जाती है।

एसडीएम ने कहा इस समस्या का तत्काल समाधान होगा। कहा सभी न्यायालयों को निर्देशित किया जा रहा है कि पत्रावली में आदेश पारित होने के बाद अमल दरामद के लिए ई परवाना ही भेजा जाए। इसी क्रम में भूमि की हदबरारी, संशोधन, कामर्शियल एवं खतौनी में अंश निर्धारण आदि के मामलों राजस्व कर्मियों द्वारा पैमाइश व रिपोर्ट देने में देरी व घूसखोरी पर नाराजगी जताई गई। लेकिन एसडीएम की ईमानदारी की खुलकर प्रशंसा की गई। एसडीएम ने कहा कि सभी मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। बताया कि कड़े निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने वकीलों को भी बायकाट कम करने को कहा। कहा कि हम सभी मिलकर काम करें। इससे समस्याओं एवं वादों के निस्तारण में तेजी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।