Ruckus over ragging students clash in MIT hostel two injured complaint on AICTE रैगिंग पर घमासान, एमआईटी हॉस्टल में भिड़े छात्र, दो जख्मी; एआईसीटीई के पोर्टल पर शिकायत दर्ज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsRuckus over ragging students clash in MIT hostel two injured complaint on AICTE

रैगिंग पर घमासान, एमआईटी हॉस्टल में भिड़े छात्र, दो जख्मी; एआईसीटीई के पोर्टल पर शिकायत दर्ज

प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र पहले आपस में भिड़े। तृतीय वर्ष के छात्रों ने मामला शांत कराया। इस दौरान तृतीय वर्ष के एक छात्र को काफी चोट आई। इसके बाद देर रात फिर छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई, इसमें तीनों वर्ष के छात्रों के बीच मारपीट हुई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताFri, 23 May 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
रैगिंग पर घमासान, एमआईटी हॉस्टल में भिड़े छात्र, दो जख्मी; एआईसीटीई के पोर्टल पर शिकायत दर्ज

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज एमआईटी के हॉस्टल में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। रॉड, डंडा और स्टिक से जमकर मारपीट व तोड़फोड़ हुई। बुधवार देर रात ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक मामला शांत हो चुका था। मारपीट में घायल हुए दो छात्रों का इलाज पहले स्थानीय अस्पताल में कराया गया। बाद में एसकेएमसीएच ले जाया गया। एक छात्र का हाथअधिक कट जाने से काफी खून बह गया था। उसे खून चढ़ाया गया। बताया गया कि छात्रों के बीच मारपीट का कारण रैगिंग थी।

मारपीट की सूचना पर रात में ही एमआईटी कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी व प्रोफेसरों की टीम हॉस्टल पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया और घायल छात्रों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजवाया। ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, छात्रों ने पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी थाने में शिकायत नहीं कराई गई है। मारपीट क्यों हुई यह आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है। छात्र भी कुछ बताने से परहेज करते रहे।

ये भी पढ़ें:6 साल के बेटे के सामने ही मां की हत्या, 10 हजार रुपये के लिए पिता बन गया हैवान

सूत्रों की माने तो शाम में प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र पहले आपस में भिड़े। तृतीय वर्ष के छात्रों ने मामला शांत कराया। इस दौरान तृतीय वर्ष के एक छात्र को काफी चोट आई। इसके बाद देर रात फिर छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई, इसमें तीनों वर्ष के छात्रों के बीच मारपीट हुई। हॉस्टल के गेट, खिड़की, बेड आदि को रॉड व डंडे से मारकर तोड़ दिया गया । कई छात्र जान बचाने के छिपते रहे। हमलावर उन्हें भी खींच-खींचकर मार रहे थे। ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि मारपीट की सूचना पर गश्ती पुलिस एमआईटी गई थी। तब तक मामला शांत हो चुका था।

बोले प्रिंसिपल

छात्रों के बीच मारपीट की शिकायत मिली है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों में मारपीट की सूचना है। मामले को अनुशासन समिति में भेज दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। -प्रो. मिथिलेश कुमार झा, प्राचार्य, एमआईटी

छात्रों के साथ रैगिंग की होगी जांच

एमआईटी में फिर छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने इसकी रिपोर्ट एमआईटी को भेजी है। एआईसीटीई के पोर्टल पर रैगिंग से पीड़ित छात्रों ने शिकायत की है। एआईसीटीई ने एमआईट को भेजी जानकारी में कहा है कि कॉलेज में कुछ छात्रों के साथ रैगिंग हुई है। हालांकि, छात्रों के नाम और विभाग गोपनीय रखे गए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि छात्रों के साथ रैगिंग में मारपीट की गई है। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि इस मामले को अनुशासन समिति में भेज दिया गया है। वहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रैगिंग का मामला सामने आने के बाद एमआईटी ने शुक्रवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई है।