Dilip Jaiswal BJP calls Rahul Gandhi Namak Haram after his tweet on Modi says Nehru family slavery addict राहुल गांधी नमक हराम हैं, नेहरू परिवार को गुलामी की आदत; मोदी पर हमले से भड़के दिलीप जायसवाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDilip Jaiswal BJP calls Rahul Gandhi Namak Haram after his tweet on Modi says Nehru family slavery addict

राहुल गांधी नमक हराम हैं, नेहरू परिवार को गुलामी की आदत; मोदी पर हमले से भड़के दिलीप जायसवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ऐसा भड़के कि कांग्रेस नेता को नमक हराम कह दिया और यह भी कहा कि नेहरू परिवार को गुलामी की आदत लग गई है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 May 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी नमक हराम हैं, नेहरू परिवार को गुलामी की आदत; मोदी पर हमले से भड़के दिलीप जायसवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर संबोधन को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खोखला भाषण कहा तो बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ऐसा उखड़े कि राहुल गांधी को नमक हराम ही बता दिया। दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान और चीन का नाम लेकर यह भी कहा है कि नेहरू परिवार को गुलामी की आदत लग गई है। पीएम ने बीकानेर में कल जोशीला भाषण दिया था और कहा था कि मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म है और अब तो उनकी नसों में सिंदूर बह रहा है। गांधी ने मोदी के भाषण को खोखला बताते हुए तीन सवाल पूछे थे और कहा था कि पीएम ने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया।

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में मीडिया से बातचीत में राहुल के बयान पर काफी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “ये लोग नमक हराम हैं। देश का खाते हैं और दूसरे का गुण गाते हैं।” उन्होंने ये भी कहा- “नेहरू परिवार को गुलामी के शासन में रहने की आदत लग गई है। नेहरू का परिवार दूसरे देश के लोगों का ज्यादा समर्थक बन जाता है। पाकिस्तान का, चीन का। देश बेनकाब करेगा ऐसे नेताओं को, जो खाते हैं हिन्दुस्तान का, गुणगान पाकिस्तान और चीन का करते हैं। ऐसे नेताओं की जनता पहचान करेगी और देश से बहिष्कृत करेगी।”

मोदी का दिमाग ठंडा लेकिन खून गरम, अब तो मेरी नसों में सिंदूर बह रहा: पाकिस्तान सीमा पर पीएम

दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई पर कहा- “देश की जनता ऑपरेशन सिंदूर (में) जिस तरह से आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया और आतंकवादियों का जनाजा पाकिस्तान में निकाला गया, देश इस बात को लेकर खुश है।.. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत है, भारत नए रूप में दुनिया के सामने पेश हो रहा है। इस तरह का ऑपरेशन हुआ है, पूरी दुनिया याद रखेगी।”

सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है आपका खून? PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला, पूछे तीन सवाल

कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के सवालों को लेकर जायसवाल ने कहा- “लॉ एण्ड ऑर्डर को पैदा करने वाला इनका ही खानदान है जो तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव ने… बिहारी कहना बदनाम होने की बात थी। अगर हम बिहारी कहते थे दूसरे प्रदेश में जाकर, तो लोग गलत निगाह से देखते थे। लालू परिवार ने बिहारी का अपमान किया है आज तक। पूरे बिहार में आज जितने भी अपराध हो रहे हैं, ये उन्हीं की देन है, उन्होंने इस संस्कार को बिहार में पैदा किया है।”