PM Modi will inaugurate new terminal of Patna airport on May 29 will also hold booth meeting at the BJP office पीएम मोदी 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, भाजपा दफ्तर में बूथ पर मीटिंग भी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPM Modi will inaugurate new terminal of Patna airport on May 29 will also hold booth meeting at the BJP office

पीएम मोदी 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, भाजपा दफ्तर में बूथ पर मीटिंग भी

दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद भाजपा दफ्तर में बूथ सशक्तीकरण पर चर्चा करेंगे। जिसमें बिहार बीजेपी के सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 May 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, भाजपा दफ्तर में बूथ पर मीटिंग भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के बिहार दौरे पर 29 मई को आ रहे हैं। इस दौरान वो बिहार को कई बड़ी सौगातें देंगे। साथ ही बीजेपी के मिशन बिहार को भी धार देंगे। बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे। जहां बिहार बीजेपी के सांसदों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बूथ सशक्तीकरण पर चर्चा करेंगे। पटना एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। बिहार चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पर पटना, औरंगाबाद, गोपालगंज को बड़ी सौगातें देंगे। जिसमें 30 मई को औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इससे बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी। यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार को मिले दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन, पीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण
ये भी पढ़ें:भागलपुर को लेकर चिराग पासवान ने कर दी बड़ी मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी नमक हराम हैं, नेहरू परिवार को गुलामी की आदत; ऐसा क्यों बोले जायसवाल?

गोपालगंज शहर के लिए बहुप्रतीक्षित बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण 30 मई को वर्चुअल माध्यम से करेंगे। ई-लोकार्पण की तैयारी चल रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अंतिम चरण में रंगरोगन और अन्य बचे हुए कार्यों को पूरा करने में जुटा है। ताकि उद्घाटन तक सभी तैयारियां पूरी हो सकें। इस एलिवेटेड रोड के चालू होने से शहर को जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है। एनएच 27 पर बंजारी से हजियापुर तक 2.75 किलोमीटर लंबाई में बने इस एलिवेटेड रोड पर 184.9 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एएससी इंफ्रा कंपनी को सौंपी गई।

ये भी पढ़ें:चुल्लू भर पानी में डूबकर...पाकिस्तान जिंदाबाद नारे पर भड़के दिलीप जायसवाल

साथ ही पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 65150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है। इसके चालू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच जाएगी। नए टर्मिनल और नए एयरपोर्ट देश के दूसरे हिस्सों से ना केवल बिहार की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे, बल्कि पर्यटन और औद्योगिक विकास के लिए भी संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।