Bihar gets two Amrit Bharat railway stations PM Modi virtually inaugurates बिहार को मिले दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar gets two Amrit Bharat railway stations PM Modi virtually inaugurates

बिहार को मिले दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर के पीरपैंती और गोपालगंज के थावे में पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशन का गुरुवार को वर्चुअल तरीक से लोकार्पण किया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
बिहार को मिले दो अमृत भारत रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में पुनर्विकसित दो अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से गुरुवार को लोकार्पण किया। इनमें गोपालगंज जिले का थावे जंक्शन और भागलपुर जिले का पीरपैंती रेलवे स्टेशन शामिल है। पीएम ने राजस्थान के बीकानेर में एक समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के दो समेत देश भर के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन कर यात्रियों को सौंपा। पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन कुमार मौजूद रहे। कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव और मालदा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर मनीष कुमार गुप्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

ललन कुमार ने कहा कि नए स्टेशन को यात्री सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जिसमें ऊंचे और चौड़े प्रवेश द्वार और बेहतर सुविधाएं शामिल हैं, ताकि यात्रियों को अधिक आरामदायक अनुभव मिल सके। थावे रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भी कई निर्वाचित प्रतिनिधि और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

थावे और पीरपैंती स्टेशन अपने क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि थावे उत्तरी बिहार से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करता है, जबकि पीरपैंती बिहार के पूर्वी हिस्सों को पश्चिम बंगाल से जोड़ता है।

पीरपैंती में 19 करोड़ से तैयार हुआ अमृत भारत स्टेशन

लगभग 19 करोड़ की लागत से पीरपैंती स्टेशन का रिडेवलपमेंट किया गया है। पुरानी बिल्डिंग की जगह वहां भव्य और आधुनिक सुविधाओं से लैस सुसज्जित स्टेशन भवन बनाया गया है। पीरपैंती भागलपुर रेल एरिया का बड़ा व्यापारिक केन्द्र भी है। साथ ही यहां से बड़ी संख्या में लोग ट्रेन की यात्रा करते हैं। झारखंड के सीमावर्ती इलाकों से भी लोग इसी स्टेशन से ट्रेन की यात्रा करते हैं

पीरपैंती स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं

नए अमृत भारत पीरपैंती स्टेशन पर आधुनिक पैसेंजर लाउंज, सुसज्जित भवन, पोर्टिको, सरकुलेटिंग एरिया, गार्डन, लाइटिंग आदि की व्यवस्था की गई है। 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज भी इसी योजना के तहत बन रहा है जो अगले कुछ दिनों में चालू हो जाएगा। स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा भी दी जा रही है।

(हिन्दुस्तान अखबार और एजेंसी के इनपुट के साथ)