क्वारब के पास पुलिस ने कार से बरामद की चरस
अल्मोड़ा पुलिस को लगातार दूसरे दिन मिली सफलता क्वारब के पास पुलिस ने से बरामद की चरस क्वारब के पास पुलिस ने से बरामद की चरस
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। पुलिस और एसओजी टीम ने लगातार दूसरे दिन चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस बार दो आरोपी कार से 1.036 किग्रा चरस तराई की ओर ले जा रहे थे। गुरुवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है, जबकि कार को सीज किया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशा तस्करों को दबोचने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सीओ जीडी जोशी के निर्देशन में कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में टीम ने बुधवार देर शाम एनएच पर गश्त की। क्वारब के पास डोबा चौसली तिराहे पर एक कार को रोका।
कार में सवार आरोपियों ने अपना नाम पूरन सिंह निवासी ग्राम डाल और संतोष कुमार निवासी ग्राम रौन अल्मोड़ा बताया। कार की तलाशी लेने पर दोनों से 1.036 किग्रा चरस बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। टीम में एसआई धरम सिंह, हरीश भट्ट, राजेश भट्ट, इरशाद उल्ला, राकेश भट्ट शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।