Bride Allegedly Abused and Kicked Out by In-laws Over Dowry Demands दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBride Allegedly Abused and Kicked Out by In-laws Over Dowry Demands

दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

Badaun News - गांव गरुइया में एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने 50 हजार रुपये और बाइक की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। अनुराधा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपने पति और ससुराल के अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 23 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

थाना क्षेत्र के गांव गरुइया में ससुराल वालों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुरालियों ने महिला से 50 हजार रुपये और एक बाइक की मांग की थी। महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गांव की रहने वाली अनुराधा पत्नी जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को दस महीने हो चुके हैं। शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल के अन्य सदस्य दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। वे उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। गुरुवार को पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अनुराधा के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया।

साथ ही कहा कि जब तक वह अपने मायके से 50 हजार रुपये और एक बाइक नहीं लाएगी, तब तक उसे घर में नहीं रखा जाएगा। विवाहिता रोते-बिलखते थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। उसने अपने पति, सास, ससुर सहित छह लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।