(डिजिटल के लिए)
Moradabad News - मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता । रामगंगा पार त्रिलोकपुर में आवासीय और कृषि मिलाकर 15 लोगों को गलत पट्टे कर दिए गए। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जांच करवाई तो इ

रामगंगा पार त्रिलोकपुर में आवासीय और कृषि मिलाकर 15 लोगों को गलत पट्टे कर दिए गए। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जांच करवाई तो इसका खुलासा हुआ। अब इन पट्टों को निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी के यहां वाद दायर कर नोटिस जारी कर दिए हैं। वर्ष 2023 में जो पट्टे किए गए उन पट्टों को मानकों को ताक पर रख कर जारी किए गए। त्रिलोकपुर के ग्रामीणों ने इसम मामले में एडीएम प्रशासन गुलाब सिंह की अध्यक्षता में विशेष समिति बनाकर जांच करवाई तो पाया कि कृषि और आवासीय दोनों तरह के पट्टे गलत ढंग से जारी किए गए। आवास जिनको आवंटित हुए उनके पास पहले से पक्के घर थे।
पंद्रह लोगों को 0.486 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई। इसके अलावा करीब एक हजार वर्गमीटर जमीन पर आवासीय पट्टे किए गए। एडीएम गुलाब चंद्र और एसडीएम सदर डॉ. राममोहन मीना ने कमेटी के साथ बारीकी से जांच में पाया कि चयन का आधार स्पष्ट नहीं मिला। एजेंडा रजिस्टर की प्रति पर बैठक की तिथि को खाली छोड़ा गया। पत्रावली पर मुनादी में कोई साक्ष्य नहीं लगाया गया। प्रपत्र सोलह पर इच्छुक व्यक्तियों की सूची होती है वह भी नहीं मिली। आरसी प्रपत्र 33 भी पत्रावली पर नहीं मिली। इन सभी के आधार पर पट्टों का आवंटन गलत और नियमों के विरुद्ध माना गया। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी के न्यायालय में पट्टा निरस्तीकरण का वाद राज्य सरकार की ओर से जारी कर विपक्षी गणों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने वाद दायर किए जाने की पुष्टि की है। जमीन पर यथा स्थिति बनाए रखने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।