Mysterious Death of Young Farmer Found Hanging in Chaukuni Village पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMysterious Death of Young Farmer Found Hanging in Chaukuni Village

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

Amroha News - ढवारसी के गांव चौकूनी में 22 वर्षीय धर्मेंद्र का शव शहतूत के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। धर्मेंद्र बुधवार से लापता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 23 May 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

ढवारसी। थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव चौकूनी निवासी युवक का शव गांव से करीब 700 मीटर की दूरी पर शुक्रवार सुबह शहतूत के पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा तो गांव में सूचना दी। शव की शिनाख्त गांव निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र टीकाराम सैनी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र बुधवार शाम घर से लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग रहा था।

परिजनों ने गांव के एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया जा रहा है। धर्मेंद्र अविवाहित था और खेती किसानी करता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।