Pedestrian Fatality on Basti-Ayodhya Highway Driver Flees After Accident बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर राहगीर को वाहन ने मारी ठोकर, मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPedestrian Fatality on Basti-Ayodhya Highway Driver Flees After Accident

बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर राहगीर को वाहन ने मारी ठोकर, मौत

Basti News - बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे राहगीर को ठोकर मार दी। गंभीर चोटों के कारण व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 23 May 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर राहगीर को वाहन ने मारी ठोकर, मौत

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह पैदल जा रहे राहगीर को छावनी थानांतर्गत विक्रमजोत के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी। गंभीर चोट आने से घायल व्यक्ति की मौत पर मौत हो गई। जबकि हादसे के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह व्यक्ति शुक्रवार की सुबह अयोध्या की तरफ से किसी सवारी से आकर छावनी थानाक्षेत्र के पटखापुर के पास उतरा था। उसे बभनान जाना था। इसके लिए सवारी तलाश रहा था।

पूछने पर लोगों ने बताया कि विक्रमजोत के पास से सवारी मिलेगी। इसके बाद वह पैदल ही विक्रमजोत की तरफ जा रहा था। रास्ते में किसी वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। जबकि हाथ पर गोदना से रामबहादुर सिंह लिखा है। चौकी प्रभारी विक्रमजोत ने बताया कि बभनान पुलिस चौकी पर इस संबंध में सूचना दी गई है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।