खेत जा रहे युवक की सर्पदंश से मौत
Lakhimpur-khiri News - गांव खंजनपुर निवासी 25 वर्षीय युवक अनुज गुरूवार शाम अपनी धान की फसल देखने खेत जा रहा था, तभी उसे सांप ने डस लिया। परिजन उसे अस्पताल नहीं ले गए और झाड़ फूंक कराने लगे। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और देर शाम...

थाना मैलानी क्षेत्र के गांव खंजनपुर निवासी एक युवक गुरूवार की शाम को अपनी धान की फसल देखने खेत जा रहा था। रास्ते में उसकी सर्पदंश से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मैलानी क्षेत्र के गांव खंजनपुर निवासी जसकरन का 25 वर्षीय बेटा अनुज गुरूवार की शाम खेत में लगी धान की फसल को देखने जा रहा था। खेत पहुंचने से पहले ही उसकी सांप ने डस लिया। हालात बिगड़ने पर परिजन अनुज को अस्पताल तो नहीं लेकर लेकिन उसको झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ गए। इसी के चलते देर शाम अनुज की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।