Prize Distribution Ceremony at Ram Sevak Yadav Memorial Inter College प्रतिस्पर्धा की भावना से होता है बच्चों का विकास, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsPrize Distribution Ceremony at Ram Sevak Yadav Memorial Inter College

प्रतिस्पर्धा की भावना से होता है बच्चों का विकास

Barabanki News - बाराबंकी में राम सेवक यादव स्मारक इण्टर कालेज में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय प्रबन्धक डॉ विकास यादव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कक्षा 11 की गौरी यादव और कक्षा 9 की तनिष्का सोनी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 23 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
प्रतिस्पर्धा की भावना से होता है बच्चों का विकास

बाराबंकी। राम सेवक यादव स्मारक इण्टर कालेज में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इसका शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्धक डॉ विकास यादव ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में आद्विक, रितिका, सारांश अविका नविका, शरद प्रिंसी, पिहू, तनिष्का, यशवन्त और जोया आदि थे। पुरस्कार वितरण का मुख्य आकर्षण रेन्जर साइकिल थी जिसे प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा ग्यारह की छात्रा गौरी यादव, कक्षा नौ से तनिष्का सोनी ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार कक्षा ग्यारह के सालिम एवं कक्षा नौ की अनुराधा वर्मा ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार कक्षा ग्यारह से आख्या सोनी एवं कक्षा नौ से आदर्श कुमार ने प्राप्त किया।

हाईस्कूल परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके पुरस्कृत होने वाले छात्र छात्राओं में आयुष शुक्ला, वर्तिका एवं उम्मे नमरा इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में छवि, अंकित यादव, अरीबा शाहीन को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शालिनी यादव, सविता गुप्ता, रितु शर्मा, कृष्णा मिश्रा, शशि गुप्ता, शर्मीला, प्रकाश चन्द्र त्रिवेदी, कृष्ण बहादुर सिंह, शोभित यादव, विनोद कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।