आज आएंगी नोडल अधिकारी, कल प्रभारी मंत्री का दौरा
Lakhimpur-khiri News - शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव 24 और 25 मई को खीरी जिले में विकास योजनाओं का सत्यापन करेंगी। वह लाभार्थियों से फीडबैक लेंगी और जलजीवन मिशन की स्थिति की जांच करेंगी। प्रभारी मंत्री...

शासन से नामित नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जिले में आ रही हैं। वह विकास योजनाओं सत्यापन करेंगी। लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में फीडबैक लेंगी। इसके अलावा प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल भी रविवार को जिले में आ सकते हैं। प्रभारी मंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा महारानी अहिल्याबाई होल्कर पर आयोजित गोष्ठी में भाग लेंगे। हालांकि अभी उनका प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है। शासन ने कुछ दिन पहले ही सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारियों को तैनात किया है। नोडल अधिकारी 24 व 25 मई को जिलों में जाकर विकास योजनाओं का सत्यापन करेंगी।
खीरी जिले के लिए नोडल अधिकारी आईएएस माला श्रीवास्तव को बनाया गया है। वह जिले में आकर जलजीवन मिशन की हकीकत का सत्यापन करेंगी। गांवों में जाकर ग्रामीणों से फीडबैक लेंगी। इसके अलावा 50 लाख से ऊपर की चल रही परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन करेंगी। इसके अलावा गोआश्रय स्थलों को देखेंगी। नोडल अधिकारी के निरीक्षण को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। दो दिनों तक जिले में स्थलीय निरीक्षण व सत्यापन के बाद नोडल अधिकारी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को देंगी। इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल का रविवार को जिले का दौरा प्रस्तावित है। बताया जाता है कि वह जिला पंचायत सभागार में आयोजित गोष्ठी में भाग लेंगे। इसके अलावा शासन की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। हालांकि प्रभारी मंत्री का प्रोटोकाल अभी नहीं आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।