गड़बड़ी : मनरेगा में कई योजनाओं में एक ही फोटो
मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों में कई योजनाओं के लिए एक ही फोटो का उपयोग कर राशि निकासी की जा रही है। मनरेगा लोकपाल द्वारा जांच की जा रही है, जिसमें अलग-अलग तिथियों और मजदूरों के नाम पर एक ही तस्वीर...

मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों में एक फोटो दिखाकर कई योजनाओं की हाजिरी बनायी जा रही है और उसके आधार पर राशि की निकासी की जा रही है। ऐसा मामला लगातार विभिन्न पंचायत व पंचायत समिति में सामने आया है, जिसकी जांच मनरेगा लोकपाल के स्तर से किया जा रहा है। मधवापुर प्रखंड के भी अधिकतर पंचायतों में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के द्वारा किये गये मनरेगा कार्य योजनाओं में अलग-अलग योजनाओं में एक ही फोटो अपलोड कर दिया गया है। जांच में यह मामला सामने आ रहा है कि कई योजनाओं में अलग-अलग तिथि और मजदूरों के नाम पर एक ही तस्वीर अपलोड की गई है।
यह गड़बड़ी मनरेगा कार्य योजना के तहत ली गई तस्वीरों के आधार पर सामने आई है, जिसे रोजाना की हाजिरी के दौरान पोर्टल पर अपलोड किया जाना होता है। विधानसभा में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने पर ग्रामीण विकास मंत्री ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।