24 मवेशी सहित 2 लोगों को किया गिरफ्तार
24 मवेशी सहित 2 लोगों को किया गिरफ्तार 24 मवेशी सहित 2 लोगों को किया गिरफ्तार 24 मवेशी सहित 2 लोगों को किया गिरफ्तार
दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों तथा दिघलबैंक थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संयुक्त रूप से सीमा पर कार्रवाई करते हुए कुल 24 मवेशियों सहित दो तस्करी के आरोपियों को पकड़ा है। यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहनी के एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों तथा दिघलबैंक थाना कि पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह बार्डर पीलर संख्या 135 के पास भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर से कि गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस तथा एसएसबी के जवान जब शुक्रवार की सुबह सीमा पर संयुक्त गश्ती दे रहे थे तभी सुबह के करीब साढ़े छ: बजे बॉर्डर पीलर संख्या 135 के करीब से तस्करी के नियत से दो व्यक्तियों द्वारा नेपाल से भारत की ओर लाये जा रहे 24 मवेशियों को जप्त कर लिया गया है।
इस दौरान पुलिस और जवानों को देख भागने का प्रयास कर रहे दोनों तस्करी के आरोपीयों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कि पहचान अब्दुल मस्तीन पिता स्व. अबु तालिब और इनामुल हक पिता अब्दुल रहमान दोनों साकिन लक्ष्मीपुर थाना कोढ़ोबाड़ी के रूप में की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।