Water Supply Crisis in Karaki Village Tank Destroyed by Storm No Action Taken अरियरी के करकी गांव में एक माह से पानी की आपूर्ति ठप , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWater Supply Crisis in Karaki Village Tank Destroyed by Storm No Action Taken

अरियरी के करकी गांव में एक माह से पानी की आपूर्ति ठप

अरियरी के करकी गांव में एक माह से पानी की आपूर्ति ठप अरियरी के करकी गांव में एक माह से पानी की आपूर्ति ठप

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
अरियरी के करकी गांव में एक माह से पानी की आपूर्ति ठप

अरियरी के करकी गांव में एक माह से पानी की आपूर्ति ठप आंधी-पानी में गिर गयी थी टंकी, अबतक दूसरी नहीं लगी ग्रामीणों ने कहा, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं देते ध्यान शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी प्रखंड की हजरतपुर मंडरो पंचायत के करकी गांव में पेयजल के लिए पिछले डेढ़ माह से त्राहिमाम मचा हुआ है। गांव के मोहन सिंह, चंदन सिंह, लोकनाथ सिंह, संजय पासवान व अन्य ने बताया कि पिछले माह आंधी-पानी के दौरान नल-जल योजना में लगी पानी की टंकी धाराशयी हो गई थी। तब से गांव के करीब 300 लोगों के घरों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है।

ग्रामीणों को गांव के निजी सबमर्सिबल मोटर या खेतों में लगी बोरिंग से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि करकी गांव के वार्ड नंबर-13 में नल-जल योजना के तहत दो बारिंग करायी गयी है। एक बोरिंग आज तक चालू ही नहीं हुई है। जबकि, दूसरी बोरिंग की टंकी टूट गयी है। इसकी शिकायत कई बार डीएम से लेकर पीएचईडी के अधिकारियों से की गई। बावजूद, आज तक नई टंकी नहीं लगाई गई है। लोगों को जलसंकट से जूझना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।