Jewelry Store Heist 2 Lakh Rupees Necklace Stolen by Trio of Women in Parwalpur परवलपुर में जेवर दुकान से दो लाख का हार चोरी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsJewelry Store Heist 2 Lakh Rupees Necklace Stolen by Trio of Women in Parwalpur

परवलपुर में जेवर दुकान से दो लाख का हार चोरी

परवलपुर, निज संवाददाता। परवलपुर में जेवर दुकान से दो लाख का हार चोरी परवलपुर में जेवर दुकान से दो लाख का हार चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 May 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
परवलपुर में जेवर दुकान से दो लाख का हार चोरी

परवलपुर, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार के एक जेवर दुकान से शुक्रवार की शाम दो लाख रुपये का हार चोरी हो गया। चोरी का शक तीन महिलाओं पर है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पीड़ित दुकान राजू वर्मा ने प्राथमिकी के लिए थाने में लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शाम को करीब 5 बजे तीन महिलाएं दुकान पहुंची। उन्होंने सोने का हार दिखाने के लिए कहा। उन्होंने जेवर निकालकर महिलाओं के सामने रखा। महिलाओं ने और जेवर दिखाने के लिए कहा। इसी दौरान महिलाओं ने 25 ग्राम का एक हार छुपा लिया। कुछ देर बाद महिलाएं जेवर पसंद नहीं आने का बहाना बनाकर दुकान से चली गयी।

इसके बाद दुकानदार को पता चला कि एक जेवर गायब है। उन्होंने महिलाओं को काफी खोजा पर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद थाने में घटना की शिकायत की। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से महिलाओं को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।