Suspicious Death of 28-Year-Old Man in Rajgir Family Accuses In-Laws of Murder Over Property Dispute संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, हत्या का आरोप, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSuspicious Death of 28-Year-Old Man in Rajgir Family Accuses In-Laws of Murder Over Property Dispute

संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, हत्या का आरोप

राजगीर थाना क्षेत्र के नोनही गांव की घटना संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, हत्या का आरोप संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, हत्या का आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 May 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, हत्या का आरोप

राजगीर थाना क्षेत्र के नोनही गांव की घटना ससुराल के परिवार ने संपत्ति के विवाद में लगाया हत्या का आरोप राजगीर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नोनही गांव में शुक्रवार को युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। मृतक राजेन्द्र राम का 28 वर्षीय पुत्र कारू राम है। ससुराल के परिवार ने संपत्ति के विवाद में खाने में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि, परिवार के लोग के साथ पुलिस भी इस घटना को आत्महत्या मान रही है। कारू के ससुर फकीरा राम ने बताया कि संपत्ति को लेकर दामाद और उसके भाई के बीच एक साल से विवाद चल रहा था।

इसी खुन्नस में दोपहर के खाने में जहर मिलाकर उसकी हत्या कर दी गयी। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके दो बेटे और एक बेटी है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि जांच के बाद प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि घरेलू कलह में उसने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपों की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।