IPL 2025 Playoffs race which team can finish in Top 2 Gujrat titans royal Challengers bengaluru punjab kings and mumbai आईपीएल प्लेऑफ में टॉप-2 की जंग, गुजरात टाइटंस मारेगी बाजी या आरसीबी करेगी कमाल; किसके पास सबसे ज्यादा चांस, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Playoffs race which team can finish in Top 2 Gujrat titans royal Challengers bengaluru punjab kings and mumbai

आईपीएल प्लेऑफ में टॉप-2 की जंग, गुजरात टाइटंस मारेगी बाजी या आरसीबी करेगी कमाल; किसके पास सबसे ज्यादा चांस

IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए चारों टीमें क्वॉलीफाई कर चुकी हैं। हालांकि अभी सबसे बड़ी जंग प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-टू में फिनिश करने को लेकर है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
आईपीएल प्लेऑफ में टॉप-2 की जंग, गुजरात टाइटंस मारेगी बाजी या आरसीबी करेगी कमाल; किसके पास सबसे ज्यादा चांस

IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए चारों टीमें क्वॉलीफाई कर चुकी हैं। हालांकि अभी सबसे बड़ी जंग प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-टू में फिनिश करने को लेकर है। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस, करीब-करीब चारों टीमों के पास टॉप-टू में फिनिश करने का मौका है। हालांकि इसके लिए बहुत सारे अगर-मगर के सवालों से जूझना होगा। टॉप-टू में आने की इच्छा रखने वाली टीमों को अपना प्रदर्शन तो बेहतर करना ही होगा। साथ ही यह भी दुआ करना होगा कि अन्य टीमों के मैचों के परिणाम भी उनके अनुकूल हों। आइए देखते हैं कि किस टीम के पास टॉप-टू में आने के कितने चांस हैं...

गुजरात ने गंवा दिया मौका?
फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात जायंट्स नंबर वन पर है। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद उसके लिए खतरा बढ़ गया है। अब उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। अगर गुजरात लखनऊ के खिलाफ मैच जीत जाती और फिर अगले मैच में चेन्नई को भी हरा देती तो निश्वित तौर पर प्वॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर रहती। ऐसे में उसके दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के चांसेज बढ़ जाते। गुजरात न सिर्फ हारी, बल्कि अपना नेट रन रेट भी खराब कर बैठी। लखनऊ से मिली 33 रनों की हार के बाद गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट +0.795 से फिसलकर +0.602 पर आ गया। अब अगर जीटी चेन्नई के खिलाफ अगला मैच जीत लेती है तो उसके पास 20 अंक होंगे। लेकिन अगर वह हार गई तो पंजाब और आरसीबी अपने बचे हुए मैच जीतकर उसे पीछे छोड़ सकते हैं। ऐसे में टॉप-2 में बने रहने के लिए उसे चेन्नई से जीतना होगा और यह भी दुआ करनी होगी कि पंजाब या आरसीबी में से कोई एक टीम अपना एक मैच हार जाए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास कितना चांस
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर आरसीबी की टीम एसआरएच और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने बचे हुए दोनों मैच जीत लेती है तो वह बड़े आराम से टॉप-टू में पहुंच जाएगी। यहां तक कि एक मैच हारने के बाद भी वह शीर्ष दो में बने रहने की दावेदार रहेगी। लेकिन ऐसा तभी होगा जब गुजरात और पंजाब अपने मैच हार जाएं। अगर आरसीबी अपने दोनों मैच हार जाती है तो वह खिसककर प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ जाएगी।

पंजाब किंग्स का क्या है हाल
फिलहाल पंजाब किंग्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 12 मैच में 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। उनके पास आरसीबी के बराबर ही अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पीछे होने के चलते वह निचले स्थान पर है। अगर श्रेयस अय्यर की टीम अपने बचे दोनों मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को हरा देती है तो वह शीर्ष दो में पहुंच जाएगा। हालांकि ऐसा तभी होगा जब गुजरात टाइटंस या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना एक मैच हार जाए। इन दोनों टीमों का नेट रन रेट पंजाब से बेहतर है। लेकिन एक भी हार पंजाब की टीम को एलिमिनेटर मुकाबला खेलने पर मजबूर कर देगी।

ये भी पढ़ें:IPL पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने का अलग ही फायदा; कैसे MI अब भी पहुंच सकती है

क्या कर पाएगी मुंबई इंडियंस
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 16 अंकों के साथ फिलहाल नंबर चार पर है। सभी चार टीमों में मुंबई ही एक ऐसी टीम है, जिसके टॉप-टू में पहुंचने के आसार सबसे कम हैं। अगर मुंबई ने पंजाब को बड़े अंतर से हरा दिया तो उसके पास 18 अंक होंगे। इसके बाद पांड्या की टीम को उम्मीद करनी होगी कि गुजरात टाइटंस अपने बचे हुए दोनों मैच चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के खिलाफ हार जाए। लेकिन पंजाब के खिलाफ अगर हार मिली तो मुंबई को एलिमिनेटर खेलना ही होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।