how can mumbai indians still finish in top 2 in points table before ipl 2025 playoffs लीग स्टेज टॉप-2 में खत्म करने का मतलब अगले 2 मैच जीते तो IPL चैंपियन; क्या मुंबई इंडियंस कर पाएगी?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025how can mumbai indians still finish in top 2 in points table before ipl 2025 playoffs

लीग स्टेज टॉप-2 में खत्म करने का मतलब अगले 2 मैच जीते तो IPL चैंपियन; क्या मुंबई इंडियंस कर पाएगी?

आईपीएल का लीग चरण खत्म होने पर पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में मौजूद टीमों के बीच क्वालिफायर 1 खेला जाता है। इसमें जीतने पर सीधे फाइनल का टिकट। हारने वाली टीम को भी क्वालिफायर 2 के रूप में एक और मौका मिलता है। क्या मुंबई इंडियंस इस बार लीग चरण खत्म होने पर टॉप 2 में जगह बना पाएगी?

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
लीग स्टेज टॉप-2 में खत्म करने का मतलब अगले 2 मैच जीते तो IPL चैंपियन; क्या मुंबई इंडियंस कर पाएगी?

आईपीएल 2025 की प्लेऑफ टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं। अब लीग चरण के बाकी मैचों के परिणाम से उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन बाकी बचे लीग मैचों की अहमियत कम नहीं हुई है। उनसे तय होगा कि लीग चरण खत्म होने पर टॉप 2 की टीमें कौन सी होंगी। टॉप-2 में रहकर लीग चरण खत्म करने का अलग ही सुख है। उसके बाद सिर्फ एक मैच जीतिए और सीधे फाइनल में। यानी टॉप की 2 टीमों में से कोई भी अगर अगले दौर के 2 मैच जीत लिए तो आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा। क्या 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टॉप 2 में पहुंच सकती है? अगर हां तो कैसे?

लीग चरण को टॉप 2 में रहकर खत्म करने का क्या है फायदा?

प्लेऑफ में पहुंची हर टीम यही चाह रही होगी कि वह लीग चरण खत्म होने पर किसी तरह पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह बना ले। इसकी वजह ये है कि टॉप-2 का अपना एक खास ही फायदा होता है। अगर इनमें से कोई भी टीम अगले चरण के 2 मैच जीत गई तो आईपीएल 2025 की चैंपियन बन जाएगी।

टॉप की दोनों टीमें आपस में 29 मई को क्वालिफायर खेलेंगी। इसमें जो भी टीम जीती वह सीधे फाइनल में पहुंच जाती है। क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है। वह एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम से फिर क्वालिफायर 2 का मुकाबला खेलती है। उसमें जो टीम जीतती है वह फाइनल में क्वालिफायर 1 की विजेता से भिड़ती है।

ये भी पढ़ें:RCB के लिए अच्छी खबर, प्लेऑफ के लिए वापस आ रहा यह स्टार गेंदबाज
ये भी पढ़ें:लगातार स्लेजिंग कर रहे सिराज को पूरन ने पहले धोया फिर जो किया वो देखने लायक था
ये भी पढ़ें:RCB vs SRH मैच का टॉप-2 की रेस पर क्या पड़ेगा असर? बेंगलुरु का कट सकता है पत्ता

पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप 4

आईपीएल 2025 में जो 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं, वो हैं- गुजरात टाइटंस (18 अंक), आरसीबी (17 अंक), पंजाब किंग्स (17 अंक) और मुंबई इंडियंस (16 अंक)।

मुंबई इंडियंस की टॉप 2 में कैसे अब भी बन सकती है जगह?

मुंबई इंडियंस 16 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। उसका सिर्फ 1 मैच बचा है। टॉप पर मौजूद गुजरात का भी 1 मैच बचा है। तीसरे और चौथे पर मौजूद आरसीबी और पंजाब किंग्स के 2-2 मैच बचे हैं। आरसीबी तो शुक्रवार को एसआरएच से भिड़ेगी।

मुंबई इंडियंस का टॉप 2 में पहुंचना अब उसके हाथ में नहीं है। उसके हाथ में ज्यादा से ज्यादा यह है कि वह 26 मई को पंजाब किंग्स को शिकस्त दे, जिससे उसके अंक 18 हो जाएं। इसके अलावा उसे प्लेऑफ की बाकी टीमों के अगले मैचों के नतीजे पर निर्भर होना पड़ेगा। एमआई के टॉप 2 में पहुंचने के लिए उसका पंजाब किंग्स से हर हाल में जीतना जरूरी है। इसके अलावा अगर फिलहाल टॉप 3 में मौजूद टीमों में से कम से कम 2 टीमें ऐसी हों जो 18 से ज्यादा अंक हासिल नहीं कर पाएं, तभी मुंबई इंडियंस टॉप 2 में पहुंच पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।