RCB vs SRH Match Impact on IPL 2025 Playoffs Top 2 Race Royal Challengers Bengaluru Punjab Kings Gujarat Titans RCB vs SRH मैच का टॉप-2 की रेस पर क्या पड़ेगा असर? बेंगलुरु का कट सकता है पत्ता; PBKS की होगी बल्ले-बल्ले, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs SRH Match Impact on IPL 2025 Playoffs Top 2 Race Royal Challengers Bengaluru Punjab Kings Gujarat Titans

RCB vs SRH मैच का टॉप-2 की रेस पर क्या पड़ेगा असर? बेंगलुरु का कट सकता है पत्ता; PBKS की होगी बल्ले-बल्ले

RCB vs SRH Match Impact on IPL 2025 Playoffs Top 2 Race- आरसीबी बनाम एसआरएच मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी के लिए टॉप-2 में बने रहने के लिए यह मैच काफी अहम है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
RCB vs SRH मैच का टॉप-2 की रेस पर क्या पड़ेगा असर? बेंगलुरु का कट सकता है पत्ता; PBKS की होगी बल्ले-बल्ले

RCB vs SRH Match Impact on IPL 2025 Playoffs Top 2 Race- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का 65वां मैच आज यानी शुक्रवार, 23 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच आरसीबी के लिए टॉप-2 में बने रहने के लिए बेहद अहम है, अगर आज बेंगलुरु को हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो उनका पत्ता टॉप-2 से कट सकता है। वहीं SRH पर जीत उन्हें पहले पायदान पर पहुंचा सकती है। आईए एक नजर डालते हैं RCB vs SRH मैच का आईपीएल 2025 प्लेऑफ टॉप-2 की रेस पर क्या असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप से कितना दूर कोहली? नंबर-1 बनने के लिए चढ़ना होगा ‘शतक का पहाड़’

RCB जीती तो सिर सजेगा नंबर-1 का ताज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। 12 मैचों में उनके खाते में 8 जीत के साथ 17 अंक है, केकेआर के खिलाफ उनका पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। अगर आज आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत मिलती है तो टीम गुजरात टाइटंस को पछाड़ नंबर-1 का ताज हासिल कर लेगी। जीटी को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जिस वजह से टीम 13 मैचों के बाद 18 अंकों पर अटकी हुई है। अगर आज आरसीबी जीतती है तो गुजरात टाइटंस दूसरे पायदान पर खिसक जाएगी।

ये भी पढ़ें:लगातार स्लेजिंग कर रहे सिराज को पूरन ने पहले धोया फिर जो किया वो देखने लायक था

RCB की हार उन्हें कर सकती है टॉप-2 से बाहर

अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आज सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो उनका पत्ता टॉप-2 से कट सकता है। दरअसल, आरसीबी और पंजाब किंग्स के इस समय बराबर-बराबर 17 अंक है। दोनों टीमों के नेट रन रेट में भी ज्यादा फर्क नहीं है। बेंगलुरु का नेट रन रेट +0.482 का है तो पंजाब का +0.389 का। आरसीबी अगर आज हारती है तो निश्चित तौर पर इसका असर उनके नेट रन रेट पर भी पड़ेगा। ऐसे में पंजाब किंग्स की बैठे-बैठे बल्ले-बल्ले हो सकती है और टीम को टॉप-2 में जगह मिल सकती है।