इंडियन पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन
(युवा पेज) भी आयोजन किया गया। बताया गया कि समर कैंप 23 मई से लेकर 25 मई तक चलेगा। 25 मई को शाम छह बजे भजन संध्या का आयोजन

सासाराम, नगर संवाददाता। इंडियन पब्लिक स्कूल सासाराम के प्रांगण में शुक्रवार को ग्रीष्म कालीन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में स्विमिंग पूल साइट पर अलग-अलग खेलकूद का आयोजन किया गया। क्लास नर्सरी से क्लास प्रथम तक के बच्चों ने स्विमिंग पूल का आनंद उठाया। साथ ही क्लास दो से क्लास 8वीं तक के बच्चों के लिए राइटिंग कंपीटिशन, ड्राइंग कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया गया। बताया गया कि समर कैंप 23 मई से लेकर 25 मई तक चलेगा। 25 मई को शाम छह बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र सिंह ने कहा विद्यालय में अलग-अलग कार्यक्रम कराकर बच्चों को पढ़ाई के अलावा खेलकूद भी व्यवस्था की जाती है।
ताकि बच्चे में एक जिज्ञासा जगे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अमिताभ बनर्जी, शिक्षक कृष्णा आनंद, रविरंजन पाठक, दीपक, कृष्णा शर्मा, नरेन्दर सिंह, अजय मेहता, अजय सिंह की सक्रिय सहभागिता रही। वहीं शिक्षिका आशा मेहता, करिश्मा सिंह, शालोनी चौहान, ममता श्रीवास्तव, अंजली, नगमा, निशा, रजनी, प्रिया, माही, परवीन एवं अन्य की भी मौजूदगी रही। फोटो नंबर-10 कैप्शन्- समर कैंप में खेलकूद में भाग लेते इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।