एमएसएमई से जुड़े पांच नाम प्रेषित
बेतिया। जिला उद्योग विभाग की ओर से चलाई जा रही एमएसएमई योजना के के अलग-अलग प्रखंडों में बेहतर

बेतिया। जिला उद्योग विभाग की ओर से चलाई जा रही एमएसएमई योजना के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में बेहतर काम करने वाले पांच उद्यमियों का नाम पुरस्कार के लिए लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के पास भेजा गया है। यहां बता दे की उद्योग विभाग के द्वारा आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन की मांग की गई थी। बेहतर काम के आधार पर अलग-अलग स्तर पर अंक दिए गए और जिनका अंक 50 से अधिक होगा उनके नाम को राज्य से नेशनल लेवल पर भेजा जाएगा। कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद चयनित उद्योगों को नेशनल लेवल पर सम्मानित किया जाएगा।
इस सम्मान में प्रमाण पत्र के अलावा अलग-अलग कैटेगरी के लिए लाखों की राशि भी प्रदान की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।