once during ipl 2025 lsg has a chance to reach playoff but we loose opportunity says rishabh pant एक समय हमारे पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था लेकिन…लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कहां रह गए पीछे, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025once during ipl 2025 lsg has a chance to reach playoff but we loose opportunity says rishabh pant

एक समय हमारे पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था लेकिन…लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कहां रह गए पीछे

लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि टीम ने आईपीएल 2025 में कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया। एक समय प्लेऑफ में पहुंचने का भी मौका था लेकिन हम उसे भुना नहीं सके। पंत ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से उनका आक्रमण कमजोर हुआ।

Bhasha नई दिल्लीFri, 23 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
एक समय हमारे पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था लेकिन…लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कहां रह गए पीछे

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम ने आईपीएल 2025 में कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन मौके भुना नहीं सकी। उन्होंने कहा कि इसी वजह से हमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को भी कमजोर कड़ी बताया।

लखनऊ को प्रदर्शन में निरंतरता का खामियाजा भुगतना पड़ा और कई करीबी मुकाबलों में उसे पराजय भी मिली।

पंत ने गुजरात टाइटंस पर 33 रन से जीत के बाद कहा , ‘हम अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं और हमने कई मौकों पर खेला भी। टूर्नामेंट में ऐसा भी समय आया जब हमारे पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था लेकिन हम पहुंच नहीं सके। लेकिन यह खेल का हिस्सा है।’

उन्होंने दोहराया कि प्रमुख गेंदबाजों की चोट से उनका आक्रमण कमजोर हुआ। लखनऊ ने सत्र में अपने अभियान का आगाज मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप और मयंक यादव के बिना किया।

ये भी पढ़ें:लगातार स्लेजिंग कर रहे सिराज को पूरन ने पहले धोया फिर जो किया वो देखने लायक था
ये भी पढ़ें:IPL पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने का अलग ही फायदा; कैसे MI अब भी पहुंच सकती है
ये भी पढ़ें:27 करोड़ फीस काफी है...LSG से निकाले जाने की रिपोर्ट पर भड़के ऋषभ पंत

शार्दुल ठाकुर को सत्र के बीच में शामिल किया गया जबकि आवेश और आकाश ने वापसी की। मयंक दो मैच खेलने के बाद बाहर हो गए।

पंत ने कहा , ‘टूर्नामेंट की शुरूआत में कई फिटनेस समस्याएं थीं। हमने तय किया था कि इस पर बात नहीं करेंगे। फील्डिंग में हमें कमी खली। हम बहाने नहीं बना सकते। बस गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।