Rishabh Pant slams journalist after he claim that lsg will release him before IPL 2026 after disastrous IPL campaign 27 करोड़ फीस काफी है...LSG से निकाले जाने की रिपोर्ट पर भड़के ऋषभ पंत; दिया करारा जवाब, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant slams journalist after he claim that lsg will release him before IPL 2026 after disastrous IPL campaign

27 करोड़ फीस काफी है...LSG से निकाले जाने की रिपोर्ट पर भड़के ऋषभ पंत; दिया करारा जवाब

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि पंत को आगामी सीजन से पहले लखनऊ रिलीज करेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
27 करोड़ फीस काफी है...LSG से निकाले जाने की रिपोर्ट पर भड़के ऋषभ पंत; दिया करारा जवाब

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं। बतौर कप्तान उनके नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पंत के खराब प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है। बुधवार को लखनऊ की टीम टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से भिड़ रही है लेकिन मैच से पहले ऋषभ पंत का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक पत्रकार को झूठी खबर ना फैलाने के लिए कहा है।

आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को मेगा नीलामी में लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 135 रन बनाए। उनका औसत 12 का रहा। लखनऊ ने पांच मैच जीते हैं और दो मैच शेष हैं। एक जर्नलिस्ट ने दावा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगले सीजन से पहले पंत को रिलीज करने वाली है क्योंकि टीम को लगता है कि 27 करोड़ काफी ज्यादा फीस है।

ये भी पढ़ें:बेन स्टोक्स ने संन्यास ले चुके विराट कोहली को किया था ये मैसेज, खुद खोला राज

उन्होंने एक्स पर लिखा, ''लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2026 से पहले ऋषभ पंत को रिलीज कर सकता है। लखनऊ मैनेजमेंट को लगता है कि 27 करोड़ काफी ज्यादा है।'' इस पर ऋषभ पंत ने जवाब में लिखा, ''मैं समझता हूं कि झूठी खबरें ज्यादा तेजी से आगे बढ़ती हैं लेकिन हमें इसके इर्द-गिर्द सब कुछ नहीं बनाना चाहिए। एजेंडे में लिप्त और फर्जी खबरों से ज्यादा थोड़ी समझ और विश्वसनीय खबरें ज्यादा मददगार हो सकती है। आपका दिन अच्छा है, धन्यवाद। सोशल मीडिया पर जो कुछ भी पोस्ट करते हैं, उसके प्रति जिम्मेदार और समझदार बनें।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |